Follow us on Facebook

LightBlog

Breaking

Saturday, July 20, 2019

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit - CPU)


सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 
CPU ही प्रोसेसिंग यूनिट और कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसमे अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन निष्पादित होते हैं तथा निर्देश (Instructions) डिकोड (Decode) और एक्सीक्यूट (Execute) किये जाते हैं CPU कंप्यूटर के सम्पूर्ण ऑपरेशन को नियंत्रित करता है | CPU को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है माइक्रो कंप्यूटर के CPU को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है यह कंप्यूटर के आन्तरिक व् बाहरी डिवाइस को कण्ट्रोल करता है |

CPU के प्रमुख कार्य निम्न है |
1. यह निर्देशों (Data Instructions) तथा डेटा को मुख्य मेमोरी (Main Memory) से रजिस्टर्स  में स्थानांतरित करता है |
2. निर्देशों का क्रमिक रूप से कियान्वयन (Execution) करता है |
३. आवश्यकता पड़ने पर यह आउटपुट डेटा को रजिस्टर्स से मुख्य मेमोरी में स्थानांतरित करता है |

CPU के प्रमुख तीन अवयव निम्न हैं |
1. अर्थमैटिक एंड लॉजिकल यूनिट (ALU)
2. रजिस्टर्स  (Registers)
३. कण्ट्रोल यूनिट  (CU)

No comments:

Post a Comment